बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त से माल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले रैकी करके बन्द मकानो को निशाना बनाकर चोरी की
वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से करीबन 35 लाख रूपये के जेवरात बरामद किए है। जानकारी के अनुसार चार नवंबर को परिवादी जेठमल सोनी ने रिपोर्ट लिखवाई थी। प्रार्थी ने बताया था कि बालिका बालेश्वर स्कुल के पीछे बंगलानगर स्थित उनका घर है, जहां उस दिन परिवार सहित पूनरासर ससुराल गया था, इस दौरान दो नवंबर की रात को अज्ञात चोर ने घर में घुसकर
नेकलेस सेट 4 बडे और हीरे की पोलकी के पैकेट जिसका वजन 250 कैरट है। वो चुराकर ले गया। प्रकरण दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशन में टीम ने मेहनत व लगन से कार्य करते हुए बीकानेर शहर के आदतन अपराधियों और उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों के बारे मे सुचना जुटाई और बीकानेर शहर के आदतन व संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी। मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी महेश जोशी, उम्र 34 वर्ष निवासी, रामदेव मंदिर के पास सुथारों का मौहल्ला को चिन्हित कर दस्तयाब किया। पूछताछ करने पर उसने जेवरात चोरी करने स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफतार किया। साथ एक मोटरसाईकिल और जेवरात बरामद किए। नकबजनी की संगीन वारदात में करीबन 35 लाख रूपये का माल की बरामदगी की जा रही है।