क्राइम : बीकानेर शहर में कई स्थानों पर धड्ल्ले से लगे दाव, गली-मोहल्लों में देर रात तक चला जुआ, पुलिस के दावे खोखलेनोखा में जुआरियों पर पुलिस की नकेल, - Nidar India

क्राइम : बीकानेर शहर में कई स्थानों पर धड्ल्ले से लगे दाव, गली-मोहल्लों में देर रात तक चला जुआ, पुलिस के दावे खोखलेनोखा में जुआरियों पर पुलिस की नकेल,

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद दीपावली पर शहर में सामाजिक बुराई जुए का जोर रहा। लोगों ने जमकर ताश के पतों सहित अलग-अलग तरह से दाव लगाए। शहर में कई मोहल्लों में दिवाली की रात, राम-राम के दिनभर जुए पर दाव लगते रहे। खासकर भीतरी परकोटे के मुख्य मोहल्लों में धड्ल्ले से जुए का खेल चलता रहा। गश्त लगाने के पुलिस के दावों की पोल भी खुल गई। पुलिस काे धत्ता बताकर लोगों ने जमकर ताश के पतों पर रुपयों के दाव लगाए।

त्योहार का दिन होने के कारण लोगों का एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में रिश्तेदारों के यहां आना जाना लगा रहा, लेकिन कई मोहल्लों में जुए के कारण भीड़भाड़ रही। दुपहिया वाहनों से यातायात प्रभावित रहा। कई मोहल्लों में स्थानीय निवासियों के साथ ही अन्य मोहल्लों,दूर दराज के लोगों ने आकर भी दाव लगाए। जुए पर दाव का खेल आज भी बदस्तुर जारी रहा।

नोखा पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के नकेल कसते हुए नोखा थाना पुलिस ने कई जुआरियों को आरपीजी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 13 हजार 500 रुपए भी जब्त किए गए है। ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के  निर्दशानुसार  कैलास सिंह सान्दू  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हिमांशु शर्मा, वताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में  हंसराज थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सावर्जनिक स्थान पर जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13500 रुपए, दो जोड़ी ताश पत्ते जब्त प्रकरण दर्ज किया है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने नोखा में आ खेल रहे नरेश जाट,उम्र 30 साल, निवासी बीकासर,देवकिशन मेघवाल,उम्र 28 साल, निवासी बीकासर, उत्तम जाट,उम्र 27 साल, निवासी बीकासर, ओमप्रकाश जाट, उम्र 22 साल,पुखराज जाट, उमर 28 साल, निवासी बीकासर, रुपाराम जाट,उम्र 32 साल,निवासी, बीकासर, भोमाराम जाट, उम्र 30 साल, बीकासर,  हरीराम जाट, निवासी बीकासर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *