बीकानेर,Nidarindia.com
बंगाल की तर्ज पर ही बीकानेर में भी रहने वाले बंगाली समाज के लोगों ने कल रात को मां काली का पूजन किया। मां का आशीर्वाद लेकर परिवार में खुशहाली, समृद्धि मांगी। रानी बाजार, शर्मा कॉलोनी स्थित बंगाली समाज संस्थान मंदिर में इस बार ३१ अक्टूबर की रात करीब साढ़े १० बजे मां काली की पूजा शुरू हुई। दीवाली के इस विशेष अनुष्ठान में पूजा की विधि बंगाल की तर्ज पर ही अपनाई गई।
इसके लिए कोलकाता से विशेष तौर पर पंडि़त काजोल चक्रवर्ती बीकानेर आए। उन्होंने पूरी परम्परा और विधि विधान के साथ मां काली का पूजन कराया। बंगाली समाज संस्थान मंदिर के अध्यक्ष संदीप साह ने बताया कि काली माता की पूजा का अनुष्ठान गुरुवार रात को शुरू होकर आज (शुक्रवार) सुबह तक चला। इसमें बीकानेर में प्रवास कर रहे बंगाली समाज परिवार के लोगों ने भागीदारी निभाई।
सुबह प्रसाद (भोग) का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि मां काली की प्रतिमा दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान ही बंगाल से आए कलाकार से तैयार करवाई थी। काली पूजन के बाद अब प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को धूमधाम से देवीकुंड सागर में किया जाएगा।