बीकानेर : दीवाली मनाने बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय मंत्री, जलाई फलुझडिय़ां, मिठाई खिलाकर कराया मुंह मीठा - Nidar India

बीकानेर : दीवाली मनाने बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय मंत्री, जलाई फलुझडिय़ां, मिठाई खिलाकर कराया मुंह मीठा

बीकानेर, Nidarindia.com
सीमा पर चट्टान की तरह पहरा देने वाले बीएसएफ के जवानों के साथ आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दीवाली मनाई। उनका उत्साहवर्धन किया। जयपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंपस में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने जवानों के साथ पटाखे जलाए। मेघवाल ने दीप प्रज्वलित किए। मिठाइयां खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। साथ ही बीएसएफ के जवानों और उनके परिजनों को दीवाली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों के देश सेवा के जज्बे की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। पश्चिमी राजस्थान के सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के तहत सहित सभी मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में जवानों के साथ दिवाली की खुशियां मना रहे हैं। इसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले जवान आपसी भाईचारा, प्रेम और अखंडता का संदेश देते हैं। इनके साथ त्यौहार मनाना गर्व की अनुभूति है। उन्होंने वोकल फिर लोकल का संदेश देते हुए स्थानीय आर्टिजन, मिट्टी के दीपक बनाने वालों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

बीएसएफ जवानों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री का जवानों के बीच आकर दिवाली मनाना उत्साह बढ़ाने वाला है।
गौरतबल है कि दो दिन पूर्व मेघवाल ने एयर फोर्स स्टेशन में वायु सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इस दौरान गुमान सिंह राजपुरोहित, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रमेश जाखड़ आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *