बीकानेर,Nidarindia news.com
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से आज सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत एकता दौड़ आयोजित की गई। इस दौरान रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवानों ने दौड़ लगाकर सतर्कता का संदेश दिया। इस “एकता दौड़” में इसके साथ ही बीकानेर रेल मंडल के कई स्टेशनों और कार्यालय में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा- कक्ष में दोपहर को एचआईएमएस (हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम)पर सेमिनार भी की गई इसमें बीकानेर मंडल रेलवे चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रामिन्द्र कौर और डॉ.अंशुमलिक ने रेल- कर्मचारियों की एचआईएमएस से संबंधित समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया। एचआईएमएस पर विस्तृत चर्चा की गई। गौरतलब है कि 16 अगस्त से 15 नवंबर तक केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष “सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की थीम पर सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है।भारत जब सतर्क रहेगा तभी समर्थ और समृद्ध बनेगा।
इस जागरूकता सतर्कता सप्ताह के तहत विभिन्न विषयों पर सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग, काव्य पाठ और नुक्कड़ सभा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।