बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
दीपावली पर आतिशबाजी करने वाले शौकिनों के लिए बाजार सज गए हैं। इस दीवाली हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पटाखे बाजार में आए हैं। इसमें बड़ों के लिए जहां “पांच अवतार”, “दस का है दम” “बुलेट बम” “सुतली बम” सहित धमाके करने वाले कई आइटम नए कलेवर में है।
तो वहीं बच्चों की खास पसंद पर “छोटा भीम” भी नए रूप में आ गया है। साथ ही रंग-बिरंगी रोशनी छोड़ने वाली फुलझड़ियां, अनार, जमीन चकरी चिटपुट भी आकर्षक है। पटाखों की वैरायटी की वृहद रेंज इस बार बाजारों में है। वहीं एक ख़ास अनार भी लोगों को खूब भा रहा है। यह घूमकर कई रंग की चिंगारियां छोड़ेगी। पूर्व में लक्ष्मी-गणेश सहित देवी-देवताओं के फोटे लगे पटाखे आते थे, आजकल उनके स्थान पर छोटा भीम सहित कई तरह के अगल ब्रांड आ गए हैं। गौरतलब है कि दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह परवान पर है। सरकारी कर्मचारियों को बोनस की सौगात मिल चुकी है। ऐसे में बाजार में बूम है।
ग्रीन पटाखे ही आते हैं
प्रदूषण से बचने के लिए सरकार ने ग्रीन पटाखे बेचने के निर्देश दे रखें है। इसको देखते हुए बाजारों में आने वाले पटाखे इस बार भी ग्रीन पटाखों की श्रेणी में है। इनसे कम धुआं निकलता है। यह आवाज भी कम करते हैं। इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण ज्यादा प्रभावी नहीं होता। पटाखा विक्रेताओं की माने तो सीधे सेवाकाशी से ही ग्रीन पटाखे आ रहे हैं। बाजारा में छोटा भीम ब्रांड पटाखे 35 से 70 रुपए तक बिक रहे हैं। वहीं पांच अवतार पटाखा 250 से 300 रुपए तक का है।
पारम्परिक गंगा-जमुना भी है
बाजार में अभी भी पारम्परिक पटाखे, गंगा-जमुना बम, सायरन पेंशन, जमीन चकरी, सामान्य अनार, लाल पटाखे, सामान्य सुतली बम, रॉकेट, काला नाग सहित पटाखे भी उपलब्ध है।
बाजार में है उत्साह
सेवाकाशी से ही ग्रीन पटाखे ही आ रहे हैं। इस दीवाली कई तरह के नए आइटम आए हैं। हर साल कुछ नया आता है। दरों में थोड़ा बदलाव है। वो तो पटाखा क्या, हर किसी वस्तु पर आएको मिलेगा। इस साल पटाखा उद्योग में उत्साह है। बीते साल प्रदेश में चुनाव का माहौल होने के कारण व्यापार पर असर पड़ा। लेकिन इस बार काश्तकार से लेकर आम आदमी तक में उत्साह है। इस बार व्यापार बीते साल से अधिक होगा। इस बार अच्छी बिक्री होने की उम्मीद कर रहे हैं।
वीरेन्द्र किराड़ू, सचिव, फायर वर्क्स एसोसिएशन, बीकानेर।