बीकानेर : दीपावली पर यातायात व्यवस्था रहे माकूल, कलेक्टर ने दिए निर्देश - Nidar India

बीकानेर : दीपावली पर यातायात व्यवस्था रहे माकूल, कलेक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज। 

दीपावली पर शहर की यातायात व्यवस्था माकूल बनी रहे। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। शहर में आम दिनों में भी यातायात व्यवस्था बेपटरी रहती है। ऐसे में त्योहार को देखते हुए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

आज हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक  के दौरान उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को दीपावली के मद्देनजर शहर में यातायात को सुचारू व व्यवस्थित बनाए रखने के लिए बेहतर प्रबंध करने को कहा। सुरक्षा के मद्देनजर बिना नंबर प्लेट व लाइसेंस, ओवरलोडिंग वाहनों सहित बिना हेलमेट के वाहन चालकों के चालान काटने ओर आवश्यक अनुसार ऐसे वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग की और महिला सुरक्षा सलाह केंद्रों व सखी वन स्टॉप सेंटर में प्राप्त प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निस्तारित करवाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय केंद्रों के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को अस्थायी आश्रय, कानूनी व चिकित्सा परामर्श, रोजगार, प्रशिक्षण व काउंसलिंग जैसी अन्य सहायता प्रदान की जाए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे समस्त केंद्रों पर दर्ज प्रकरणों की सूचना आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास व महिला अधिकारिता विभाग को उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति एवं वितरण संबंधित कार्यों की ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। सैनेटरी नैपकिन रिज़र्व रखने व वितरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा सेतु योजना का लाभ हर पात्र ड्रॉप आउट बालिका और महिला को मिल सके, इसके लिए और अधिक प्रयास किए जाए। ग्राम पंचायतों में साथिनों की मदद से विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को जिले के समस्त विद्यालयों का सर्वे करवाने व जर्जर हुए कमरों की सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में और सुधार लाने व गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषाहार तथा स्मार्ट टीवी के माध्यम से होने वाली गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। आबकारी विभाग को सायं 8 बजे के बाद शराब की दुकानों खुली मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कृषि, परिवाहन, जिला अग्रणी बैंक, पुलिस विभाग, रसद विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस साई कृष्ण,  अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक सुभाष बिश्नोई, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *