बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से दीपावली से पहले लाइन,फीडर आदि का रख-रखाव किया जाएगा। साथ ही पेड़ो की कटाई-छंटाई की जाएगी जो जरूरी है। इस दौरान शुक्रवार को सुबह 07:00 से 10:00 बजे बिजली बाधित रहेगी।
ऐसे में एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टा कुआं, फातिपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, एम.एस. छात्रावास, कसाईयो का मोहल्ला, विजया बैंक, सांखुडेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजब गिरान का मौहल्ला, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखूंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, कुचीलपुरा, फड बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, गेरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं,महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, नगर निगम स्टोर के पीछे आदि का क्षेत्र।
भूतनाथ मन्दिर, भैरू मन्दिर, चुंगी चौकी, करमीसर चौराहा आदि का क्षेत्र। आदर्श कॉलोनी, करमीसर, राजीव नगर, ठंगाल भैरू मन्दिर, करमीसर श्मशान भूमि, करमीसर, कोचरों की माता जी मन्दिर, विश्वकर्मा एनक्लेव, बच्छासर रोड आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां सुबह 06:00 से 10:00 बजे तक रहेगी बाधित
खंजाची मार्केट, केईएम रोड, हनुमान मन्दिर,हेड पोस्ट ऑफिस, पुराना बस स्टेण्ड, चौतीना कुआं, चौतीना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट, जुनागढ़ फोर्ट आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां सुबह 06:30 से 10:00 बजे तक
नायको का मौहल्ला, चांवरियो का मोहल्ला, चुना भट्टा, रामदेव मन्दिर, झूलेवाला, प्रताप बरती कब्रिस्तान के पास सहित क्षेत्र।
यहां सुबह 07:00 बजे से 10:30 बजे तक
काली माता मन्दिर सुजानदेसर गांव, रामदेव मन्दिर रोड, मां करणी कृपा कॉलोनी, विनायक लोक, सूरज विहार, गंगा विहार, रामनाथ कुटिया, गंगा रेजीडेंसी का क्षेत्र रहेगा प्रभावित। वहीं सुबह 07:00 से 10:30 बजे तक मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 11, 12, 13, महादेव नगर, रेयान स्कूल, ऊन मंडी का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
जन सुनवाई कल, मौके पर होगा शिकायतों का निस्तारण्
शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से शुक्रवार को जन सुनवाई होगी। बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। यथा संभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा तो शिकायतों के सम्बंध में संभावित तिथि शिकायतकर्ता को बताई जाएगी।