बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मिलावटखोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। दीपावली पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आज बीकानेर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ख्यातिनाम प्रतिष्ठानों से आज नमूने लिये।
वहीं दूसरी ओर खाजूवाला एसडीएम रमेश महारिया और ब्लॉक सीएमओ डॉ.मुकेश मीणा के साथ ग्रामीण क्षेत्र खाजूवाला में द्वितीय दल की ओर से संयुक्त कारवाई की गई। डॉ.गुप्ता ने बताया कि खाजूवाला में निरीक्षण और नमुनीकरण के दौरान कुल 11 नमूने लिए गए एवं लगभग 100 किलो दूषित मिठाई, चाशनी और लगभग 20 किलो अवधिपार नमकीन को मौके पर नष्ट करवाया गया। खाजूवाला में कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार और राकेश गोदारा शामिल रहे। इस प्रकार दोनों कारवाई में कुल 30 नमूने लिए गए।
बीकानेर में यहां लिये नमूने…
गजनेर रोड स्थित बीकानेर नमकीन भंडार, जुगलजी मिष्ठान भंडार, जेएनवी कॉलोनी स्थित छप्पन भोग, खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर निरीक्षण और नमुनीकरण की कारवाई की गई। उक्त प्रतिष्ठानों से मिठाई, गुलाब जामुन, काजू कतली, छेना मिठाई, कलाकंद, बेसन के लड्डू, नारियल बर्फी, काला जामुन, केसर पेड़ा के कुल 19 नमूने लिए गए। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह तथा श्रवण कुमार वर्मा शामिल रहे।