क्राइम राउंडअप : बैंक लोन लेकर नहीं चुकाया, गर्भपात कराने का आरोप, शादीशुदा का दूसरा विवाह कराने सहित मामले दर्ज - Nidar India

क्राइम राउंडअप : बैंक लोन लेकर नहीं चुकाया, गर्भपात कराने का आरोप, शादीशुदा का दूसरा विवाह कराने सहित मामले दर्ज

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बैंक से लोन लेकर वापस नहीं चुकाने का एक मामला सामने आया है। परिवादी राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक जरिए शाखा प्रबंधक सौरव मित्तल ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 15 अप्रेल 22 से 28 नवंबर 2023 के बीच में महेश कुमार, निवासी जुगल भवन, भट्‌ठड़ों का चौक, ओमप्रकाश सोनी, निवासी गांधी चौक, गंगाशहर ने एक राय होकर साजिस रची और बैंक को धोखे में रखकर 4 लाख 60 हजार रुपए का गोल्ड लोन लेकर बदनियति से बैंक को नुकसान पहुंचाया। लोन की राशि चुकाई नहीं। बैंक के धन का अमानत में खयानत किया।

घर का काम करने वाली महिला ने  15 हजार रुपए लेकर वापस नहीं लौटाने का आरोप

घर में काम करने वाली महिला ने एडवांस में रुपए लेकर काम बंद करने का मामला सामने आया है। परिवादिया सुमन मूंधड़ा, निवासी जेएनवी कॉलोनी ने व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके घर पर दीपा बंगाली नामक महिला काम करने के लिए आती है, 17 अगस्त को उसने प्रार्थी से 15 हजार रुपए एडवांस रुपए लिये थे व अचानक काम पर आना बंद कर दिया और घर से मोबाइल भी चोरी कर ले गई। अब ना तो काम पर आ रही है और ना ही एडवांस रुपए वापस चुका रही है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि जलवाईगुडी, पश्चिम बंगाल मूल की दीपा हाल में कांता खतुरिया कॉलोनी में रहती है।

शादीशुदा का दूसरा विवाह करवाने का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया मामला

एक शादीशुदा व्यक्ति का दूसरा विवाह कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादिया कौशल्या पत्नी किरण कुमार राव, निवासी कुम्हारों का बास ने मुक्ता प्रसाद थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि किरण कुमार, ससूर देवीलाल, भगुदेवी, सास, ललित कुमार देवर, शारदा देवरानी, नीतू राव, ननद, राजू राव,ननदोई ने परिवादिया के साथ थाप मुक्कों से मारपीट की और षडयंत्रपूवर्क किरण कुमार का दोबारा विवाह करवा दिया।

 गर्भपात कराने, झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

गर्भपात कराने का एक मामला सामने आया है। परिवादी समीर दावर, निवासी तेलियो की नई मस्जिद के पास, फड़ बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उसने प्रेम विवाह किया था। लेकिन आफरीन पत्नी आदिल हुसैन, आदिल हुसैन, अलशिफा आदिल हुसैन पत्नी समीर, निवासी शेखों का मोहल्ला, कुचीलपुरा प्रार्थी की पत्नी को अपने साथ ले गए। आरोप है कि प्रार्थी की पत्नी के होने वाले बच्चे का गर्भपात करवा दिया। प्रार्थी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। प्रार्थी के साथ गाली-गलौच व मारपीट की।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *