बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई भी कर रहा है, इसके बावजूद मिलावट का खेल चल रहा है। दीपावली पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीकानेर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। नोखा औद्योगिक क्षेत्र में संदिग्ध 795 लीटर घी को मौके पर सीज किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश कुमार गुप्ता के अनुसार खाद्य सुरक्षा दल ने एसडीएम नोखा गोपाल जांगिड़ और चंद्र शेखर तहसीलदार नोखा के साथ संयुक्त कारवाई की है। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि नोखा औद्योगिक क्षेत्र और बीकानेर शहर में निरीक्षण और नमुनीकरण किया गया। यहां फर्म उम्मेद स्वीट्स, बीकानेर मावा भंडार, डे नाइट स्वीट्स, जे जे फूड्स, श्री मारुति फूड्स प्रोडक्ट्स, श्री सालासर फूड प्रॉडक्ट और बीकानेर शहर से घी, मावा, नमकीन, पापड़, रसगुल्ला, सोन पापड़ी, काजू कतली आदि के कुल 18 नमूने लिए गए।
श्री मारुति फूड्स प्रोडक्ट्स पर 53 पीपों में, प्रत्येक पीपा में 15 लीटर घी रखा था इसको संदिग्ध मानते हुए कुल 795 लीटर घी को सैंपल लेकर मौके पर ही सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, राकेश गोदारा और सुरेंद्र कुमार की ओर से की गई। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा जिसके परिणाम अनुसार आगे कार्रवाई होगी।