घरेलू सिलेंडर का कर रहे थे व्यावसायिक उपयोग, रसद विभाग ने किए जब्त - Nidar India

घरेलू सिलेंडर का कर रहे थे व्यावसायिक उपयोग, रसद विभाग ने किए जब्त

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक दुरूपयोग होने की शिकायत मिलने के बाद आज रसद विभाग की टीम ने आदर्श कॉलोनी में आज कार्रवाई की। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर हुई औचक कार्यवाही के दौरान सिलेंडर जब्त किए गए।

जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि आदर्श कॉलोनी पीबीएम अस्पताल के पीछे औचक निरीक्षण के दौरान छापा मारा गया। जहां गुरमीत सिंह पुत्र कमलजीत सिंह को मौके पर वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडर से एलपीजी गैस भरते हुए पाया गया। मौके पर तीन घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा व एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।

महला ने बताया कि घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग एलपीजी अधिनियम 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 का स्पष्ट उल्लघंन है। जब्त की गई समस्त सामग्री अनूप गैस एजेंसी रानी बाजार के गोदाम में सुरक्षित रखने के लिए सुपुर्द कर पाबंद किया गया, जिससे न्यायालय से आदेश प्राप्ति तक जब्त सामान को यथावत सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह व प्रखर भार्गव टीम में शामिल रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *