राजस्थान : जयपुर एयरपोर्ट पर आंतकियों ने किया हमला!  एक को मार गिराया, मॉकड्रिल में साकार किया दृश्य - Nidar India

राजस्थान : जयपुर एयरपोर्ट पर आंतकियों ने किया हमला!  एक को मार गिराया, मॉकड्रिल में साकार किया दृश्य

जयपुर,नडिर इंडिया न्यूज। 

राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर आज आंतकवादियों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक बारगी अफरा-तफरी मच गई। हलांकि सुरक्षाकर्मियों ने एक आंतकी को मार गिराया और एयरपोर्ट स्टाफ को छुड़वाया। अरे! चौकिएगा नहीं…असल में यह हमला नहीं, यह एक मॉकड्रिल की गई थी। इस दौरान आंतकी हमले का दृश्य साकार किया गया था, इस दौरान दो आतंकवादी डिपार्चर एरिया में यात्रियों के बीच पहुंच गए। जबकि एक आतंकवादी ने कार्गो स्टेशन पर एयरपोर्ट स्टाफ को बंदी बना लिया है।

जैसे ही इसकी जानकारी एयरपोर्ट स्टाफ को मिली तो कुछ ही देर में सीआईएसएफ के जवान, बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस के साथ एयरपोर्ट सिक्योरिटी की टीम मौके पर पहुंचकर आतंकवादियों से यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को छुड़ाने का प्रयास किया। मॉकड्रिल में जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर 11 बजे 3 आतंकवादियों के हमले का सीन क्रिएट किया गया। इस दौरान दो आतंकवादी टर्मिनल एक बिल्डिंग में घुस गए। वहीं, एक आतंकवादी ने कार्गो एरिया में पहुंचकर वहां मौजूद स्टाफ को बंदी बना लिया, जिसे कुछ ही देर में सीआईएसएफ के जवानों ने मार गिराया। इसके इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने टर्मिनल 1 में छुपे दो आतंकवादियों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू किया। कुछ ही देर में एक और आतंकवादी को क्रॉस फायर के दौरान टर्मिनल-1में मार गिराया गया। इसके बाद आतंकवादी को पकड़ लिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट को घेर लिया। वहीं, कुछ ही देर में सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही पुलिस और एम्बुलेंस की टीम भी मौके पर तैनात की गई। ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके। दरअसल, यह सब आतंकी हमले को लेकर मॉकड्रिल के तहत किया गया था। जो दिन में करीब 12.35 बजे पूरी हुई। गौरतलब है कि देशभर में सभी एयरपोर्ट  पर साल तीन मॉकड्रिल करनी जरूरी होती है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *