बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
देव इवेंट्स एंटरटेनमेंट और ब्रदर्स यूथ कल्ब की ओर से रामदेवरा में एक शाम द्वारिकाधीश के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बीकानेर में तैयारियां चल रही है।
आज भजन संध्या और सम्मान समारोह के बैनर का विमोचन पंड़ित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सान्निध्य में गायत्री माता मंदिर में किया गया। आयोजक अनिल ओझा ने बताया कि यह कार्यक्रम दिवंगत पंडित रामदेव ओझा (लाल टोपी) की समृति लगातार 14 वर्षों से रामदेवरा में किया जा रहा है। रामदेवरा के पंडित रामदेव जेठमल ओझा धर्मशाला व श्री रामदेव होटल के आगे 16 अक्टूबर को शाम 7 बजे से लेकर देर रात तक भजन संध्या चलेगी। इसमें
ख्यातिनाम कलाकार लालचंद उपाध्याय,श्याम देराश्री, नेमीचंद सहित कई कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इस अववसर पर गणमान्य जनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुगल किशोर ओझा होंगे।