जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
उत्तर रेलवे के बठिंडा और अम्बाला-फिरोजपुर रेल मार्ग के मध्य स्थित स्टेशनो पर इन दिनों किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात प्रभावित है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
इसमें ट्रेन संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को गोरखपुर से रवाना हुई है, वह रामा स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रामा-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल 13 अक्टूबर को सूरतगढ़ से प्रस्थान की है, वह गुरुसर सहनेवाला स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह गुरुसर सहनेवाला-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 09750, सूरतगढ़-बठिण्डा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर को सूरतगढ़ के स्थान पर गुरुसर सहनेवाला स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह बठिण्डा-गुरुसर सहनेवाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14730, फजिल्का-रेवाडी रेलसेवा जो 13 अक्टूबर को फजिल्का से प्रस्थान की है, वह भिवानी स्टेशन तक ही चलेगी। अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04788, रेवाडी-भिवानी ट्रेन 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
यह ट्रेन तकनीकी कार्य के चलते रहेगी प्रभावित
रतनगढ़-सादुलपुर मार्ग के मध्य स्थित देपालसर-जुहारपुरा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा हैं,इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस जिसने 11 अक्टूबर को कामाख्या से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर चलेगी।