बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
स्कूली राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन धौलपुर में हुआ। इसमें बीकानेर सादुल स्पोर्ट्स स्कूल अंडर-14 टीम ने हनुमानगढ़ को 3 -1 से हराते हुए प्रथम स्थान ( स्वर्ण पदक) हासिल कर राजस्थान चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
फुटबॉल कोच मोहम्मद रफीक चौहान ने बताया कि अंडर-14 में टीम के आसू सिंह का डिफेंस में खेल प्रदर्शन सराहनीय रहा। मैन ऑफ द प्रतियोगिता का खिताब सेजान खान को दिया गया। वहीं सबसे अधिक गोल करने पर बेस्ट स्कोरर का खिताब आवेश खान को दिया गया। वहीं इससे पहले 17 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता जो कि बारां में हुई थी इसमें सादुल स्पोर्ट्स स्कूल ने फाइनल में कोटा फुटबॉल हॉस्टल की टीम को 1 – 0 से हराया।
प्रतियोगिता में अनिल कुमार को बेस्ट फॉरवर्ड का खिताब दिया गया। वहीं बेस्ट गोलकीपर का खिताब विशन सिंह को दिया गया। कोच के अनुसार यह पहला अवसर है जब एक ही सत्र में स्कूल ने दो पदक जीते हैं। टीम की जीत पर प्राचार्य अजयपाल सिंह ने टीम के खिलाड़ियों, कोच मोहम्मद रफीक चौहान व देवेंद्र पुरोहित की सराहना करते हुए बधाई दी।
टीम की जीत पर शाला के खेल प्रभारी शशिशेखर जोशी , आर एच एम मोहनलाल , रवि पारीक ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
साथ ही बीकानेर फुटबॉल क्लब के संचालक भैरूरतन ओझा, उमेश सिंह,देवेंद्र सिंह भाटी,परिक्षित स्वामी, जिला फुटबॉल संघ बीकानेर के अध्यक्ष भरत पुरोहित , सचिव अरविंद सिंह राठौड़ , अमीन मोहम्मद , रहमत अली, सोहन सिंह भाटी ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।