जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल पर प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड का रिमॉडलिंग किया जाएगा। इस कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित होगी, कइयों के रुट परिवर्तन किए जाएंगे।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित सात ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जा रहा है।
यह चलेगी बदले मार्ग पर (प्रारम्भिक स्टेशन से)
-ट्रेन संख्या 12307, हावडा-जोधपुर ट्रेन 19 और 20 अक्टूबर को हावडा से रवाना होने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई -मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर चलाई जाएगी।
-ट्रेन संख्या 22307, हावडा-बीकानेर जो 17 और 18 अक्टूबर को हावडा से रवाना होगी, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई -मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी।
-ट्रेन संख्या 12308, जोधपुर-हावडा 17 और 18 अक्टूबर को जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर चलाई जाएगी।
-ट्रेन संख्या 22308, बीकानेर-हावडा 19 और 20 अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित की जाएगी।
-ट्रेन संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर ट्रेन 17 से 20 अक्टूबर को सियालदाह से रवाना होने वाली परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी।
-ट्रेन संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह ट्रेन 17 से 20 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी।
-ट्रेन संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर ट्रेन 19 अक्टूबर को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई -आगरा कैंट होकर संचालित होगी।
नोट:- उपरोक्त ट्रेनें मार्ग में प्रयागराज औरआगराफोर्ट के स्थान पर प्रयागराज छिवकी व आगरा कैंट स्टेशनों पर 05 मिनट का ठहराव करेगी।
यह ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)
-ट्रेन संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी जो 18 से 21 अक्टूबर तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से रवाना होगी, अर्थात् यह प्रयागराज-कानपुर सेट्रल के बीच में आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज जो 17 से 20 अक्टूबर तक भिवानी से प्रस्थान करेगी, यह कानपुर सेट्रल तक चलेगी अर्थात् यह ट्रेन कानपुर सेट्रल-प्रयागराज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इनके टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन (प्रारम्भिक स्टेशन से)
-ट्रेन संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर जो 19 और 21 अक्टूबर को प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से संचालित होगी।
-ट्रेन संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर 18 और 20 अक्टूबर को प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन चलेगी।
-ट्रेन संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज से 18 और 20 अक्टूबर को प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन चलाई जाएगी।
-ट्रेन संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज जो 17 और 19 अक्टूबर को प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन तक ही चलेगी।