रेलवे : बदल रही है सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन की सूरत, बढ़ेगी यात्री सुविधाएं - Nidar India

रेलवे : बदल रही है सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन की सूरत, बढ़ेगी यात्री सुविधाएं

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के सूरतगढ़ स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा। इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन दिनों पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर  सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य कराया, चार दीवारी, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दुपहिया, चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा मिलेगी। बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार किया जाएगा। वहीं नए टॉयलेट ब्लॉक्स  का कार्य अंतिम चरण में है, लगभग 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है।

इतनी राशि होगी खर्च

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा के अनुसार स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए लगभग 20.39 करोड़ की लागत आएगी। इससे पुनर्विकास कार्य के साथ ही सौन्दर्यकरण के लिए एलइडी लाइटिंग और दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार बेहद आकर्षक है। सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार होगा।  हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा।

इनमें भी होगा सुधार…

यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स और जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा।  स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग 9.96 करोड़ रुपए है। स्टेशन पर चल रहे सभी कार्यों के पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी और व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित हो सकेगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *