बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
कानासर गांव की छोटी ढाणी में कल जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हत्या के इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तार नहीं होने से खफा युवक के परिजन व ग्रामीण आज सुबह से ही मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए है।
परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा और शव नहीं लेंगे। मृतक के पिता सत्यनारायण पुत्र पन्नालाल कुम्हार, निवासी छोटी ढाणी कानासर ने हत्या का आरोप लगाते हुए इस संबंध में दूसरे पक्ष के सोहनलाल, शांतिलाल, शिव पुत्र सोनलाल, शंकर, विजय कुमार, राजू, गणेश, मांगीलाल, किशन, भागीरथ पुत्र सोहनलाल और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ बीछवाल थाने में दर्ज करवा रखा है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने शव नहीं उठाया। गौरतलब है कि शुक्रवार को गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, मारपीट के इस दौरान एक युवक बजरंग पुत्र सत्यनारायण की मौत हो गई थी।
चल रही है बातचीत, दबिश भी दे रहे हैं
उधर, बीछवाल थाना अधिकारी गोविन्द सिंह ने “निडर इंडिया न्यूज” को बताया कि परिजनों से बातचीत चल रही है। मामला दर्ज है, अब पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर दी है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही है। प्रयास जारी है।