बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
व्यपार के लिए लाखों रुपए उधार लेकर हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बाल भारती स्कूल के सामने, बीकानेर डीजल्स, गंगाशहर रोड निवासी परिवादी रोहित कमार यादव पुत्र कृष्ण कुमार ने कोटगेट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि खुशाल गिरी पुत्र अर्जन गिरी निवासी उदासर, नोखा ने अपने व्यावसायिक जरुरतों की पूर्ति के लिए कई बार में 27 लाख रुपए लिये और 10 लाख लौटाए लेकिन 17 लाख रुपए वापस नहीं दिए। तकदा करने पर कहा कि वो बकाया रुपया नहीं देगा, कोई बकाया नहीं है, धोखाधड़ी करनी थी जो कर ली। परिवादी ने पुलिस को बताया कि फर्म श्री विनायक ट्रेडर्स है, जिसका प्रोपराईटर खुशाल गिरी है, उसका रजिस्ट्रर्ड पत्ता वीपीओ, बीकासर नोखा है।
इसी तरह दूसरा मामला निवासी गंगाशहर रोड, बीकानेर डीजल्स परिवादी कृष्ण यादव पुत्र रामकिशन ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि खुशाल गिरी ने व्यावसायिक जरुरतों की पूर्ति के लिए कई बार में कुल 28 लाख रुपए लिये और 10 लाख वापिस दिए लेकिन 18 लाख रुपए अभी तक नहीं लौटाएं। कई बार तकादा किया तो आरोपी ने कहा कि बकाया रुपए नहीं दुंगा।