
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। चोरी के दो मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं।
पहला मामला : खाजूवाला थाने में परिवादी वार्ड एक, रामदेवजी मंदिर के समीप रहने वाले राजूराम पुत्र चंदुराम ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि एक अक्टूबर को कोई अज्ञात उनके घर में घुसकर सामान व गहने चोरी कर ले गया।
दूसरा मामला : बीछवाल थाने में दर्ज किया गया है। परिवादिया करणी नगर निवासी विधोतमा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि वो अपने घर के ताला लगाकर जयुपर गई थी। पीछे से 27 सितंबर को अज्ञात चोर उनके घर के ताले तोड़कर नकदी, सोने के जेवरात चुरा कर ले गए
Post Views: 156
