बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
अल्पसंख्यक समुदाय जैन, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, पारसी, बौद्ध समुदाय की बाहरवीं उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके लिए 20 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं। कक्षा 10वीं व 12वीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कम से कम 65 प्रतिशत या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10वीं व 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं ही पात्र होगी।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करते समय अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं अंकतालिका, महाविद्यालय से अध्ययनरत प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। वहीं 12वीं उत्तीर्ण वर्ष व महाविद्यालय एडमिशन में 1 साल या 1 साल से अधिक अन्तराल की छात्राएं पात्र नहीं होगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि बीकानेर जिले से अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, पारसी, बौद्ध) से कला व विज्ञान संकाय से 6-6 छात्राएं व वाणिज्य संकाय से 01 छात्रा का स्कूटी के लिए चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।