क्राइम : सोलर प्लांट में चोरी करने वाला सरगना गिरफ्तार, केबल और तार करते थे चोरी   - Nidar India

क्राइम : सोलर प्लांट में चोरी करने वाला सरगना गिरफ्तार, केबल और तार करते थे चोरी  

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

पूगल थाना पुलिस ने सोलर प्लांट में चोरी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 25 सितंबर को हरिसिंह पुत्र बलवंतसिंह राजपूत, निवासीर मथानियां जोधपुर हाल इंचार्ज डी-1 सिक्योरिटी फोर्स एनएचपीसी 300 एमडब्ल्यू करणीसर भाटीयान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि में  चार- पांच लोग सोलर प्लांट से लगभग केबल कुल 280 मीटर  चोरी कर ले जा रहे थे, हमारी गाडी की लाईट को देखकर दो जने पैदल भाग गए और दो जने बड़े-बड़े थैलो मे केबल लेकर मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गए।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने इस मामले में  इमरान खां पुत्र हनीफ खां, उम्र 33 साल, निवासी वार्ड पांच बरजू को गिरफ्तार किया है।  कार्रवाई में धर्मेन्द्रसिंह उनि थानाधिकारी,बाबू लाल,जगदीश कानि.,अविनाश कानि ने भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *