क्राइम : दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तेलंगाना से किया गिरफ्तार, जयपुर पुलिस की कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तेलंगाना से किया गिरफ्तार, जयपुर पुलिस की कार्रवाई

जयपुर, निडर इंडिया न्यूज। 

राजधानी में हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आठ माह पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। जयपुर पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नितेश मीणा पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। वह चार महीने से फरार था।

अतिरिक्त डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- विधाधर नगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 16 फरवरी को रिश्तेदार की शादी में अचरोल (जयपुर) गई थी। जहां आरोपी नितेश मीणा ने बेटी की अश्लील फोटो खींच लिए। उन फोटो को दिखाकर धमकाया और दोस्ती करने के लिए कहा। फिर कोलड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिलाकर जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़ित परिवार पर मामला वापिस लेने के लिए दबाव बना रहा था और धमकी दे रहा था। इसके लिए इंटरनेट सहित सोशल मीडिया का उपयोग भी कर रहा था।

आरोपी नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। परिवार जब इस बात का पता चला तो विद्याधर नगर थाने में शिकायत दी। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया। वह तेलंगाना और हैदराबाद में फरारी काटने लगा। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

रंग लाए पुलिस के प्रयास

पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास किए। पुलिस टीम ने आरोपी नितेश मीणा की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर निरंतर दबिश दी। आरोपी नितेश मीणा अपने परिवार से सम्पर्क करने में असमर्थ हो गया। इस दौरान विद्याधर नगर थानाधिकारी ने घटना के सम्बन्धित तकनीकी सबूतों का विश्लेषण कर नितेश मीणा के ठिकानो के सम्भावित तकनीकी क्लू डवलप किए। आरोपी के तेलंगाना मे फरारी काटने की पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली।

इस पर हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल महिपाल को तेलंगाना के लिए रवाना किया गया। वहां पर 23 सितम्बर को तकनीकी आधार पर दो दर्जन से अधिक बिल्डिंग को सर्च करने के बाद पुलिस  नितेश मीणा तक पहुंची। आरोपी नितेश मीणा (19) पुत्र रोशन लाल मीणा को गिरफ्तार किया। जो अचरोल तहसील का रहने वाला है।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *