जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
घूसखोरी से सरकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। एसीबी लगातार इस तरह के लोगों पर शिकंजा कस रही है, इसके बाद भी लोग बेखौफ है। ताजा मामला सवाईमाधोपुर का सामने आया है। जहां पर एसीबी की टीम ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की सवाईमाधोपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि परिवादी की बहिन का आगंनवाडी सहायिका पद पर चयन करवाने की एवज में रामकिशन कुम्हार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई के सुरेन्द्र शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया और आज एसीबी की टीम ने सवाईमाधोपुर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी रामकिशन कुम्हार को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।