बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
रेलवे स्टेशन पर ऑटो का स्टैण्ड निर्धारित नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। भारतीय राष्ट्रीय ऑटो ड्राइवर यूनियन लगातार इस मांग को प्रशासन के समक्ष रख रही है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यूनियन के शिष्ट मंडल ने आज हेमन्त किराडू के नेतृत्व में बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने अपनी बात रखी।
किराड़ू ने बताया कि बीकानेर में 1996 के बाद स्टैंड निर्धारित नहीं हुए हैं। रेलवे स्टेशन मॉल गोदाम रोड पर 6 प्लेटफार्म के बाहर स्टैंड निर्धारित है, लेकिन कई बार उन्हें वहां से आरपीएफ भगा देती है। श्रमिक नेता ने कहा कि छह नम्बर प्लेटफार्म से लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन रहता है, ऐसे में ऑटो स्टैण्ड निर्धारित नहीं होने से परेशानी होती है। शिष्ट मंडल इसके रेलवे के एडीआरएम से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी और समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया।