जयपुर,निडर इंडिया न्यूज।
आने वाले दिनों में गुलाबी नगरी जयपुर का प्रमुख रेलवे स्टेशन गांधी नगर का काया-पलट होगा। इसकी कवायत शुरू हो चुकी है। गांधीनगर जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी और उन्हें सुखद अनुभूति मिलेगी। रेलवे की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गांधीनगर जयपुर स्टेशन का स्थानीय लोककला के अनुरूप आधुनिकीकरण किया जा रहा है। स्टेशन पुनर्विकास के तहत यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए आगमन और प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिये रूफ प्लाजा और एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है।
इन सुविधाओं में होगा विकास
यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए लिफ्ट, एस्कलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, कैफेटेरिया, पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए सौर उर्जा, जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी व्यवस्थाओं को सम्मिलित किया जाएगा। गांधीनगर जयपुर स्टेशन को सिटी सेन्टर के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे स्टेशन, यात्रियों के साथ-साथ शहर के निवासियों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बने।
चल रहा है फिनिसिंग का कार्य
गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर दोनों प्रवेश द्वार पर बिल्डिंग के स्ट्रक्चर कार्य पूरा कर लिया गया है और फिनिसिंग कार्य प्रगति पर है। गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर 72 मीटर चौड़ाई वाले एयर कॉनकोर्स के निर्माण के लिए गर्डर लाँचिंग का काम पूरा किया है जो कि सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर पहली बार हुआ है। गर्डर लाँचिंग के बाद एयर कॉनकोर्स से सम्बंधित कार्य प्रगति पर है।
एयर कॉनकोर्स में यात्रियों को वेटिंग रूम की सुविधा के साथ-साथ शॉपिंग काम्पलेक्स, कैफेटेरिया, गेम ज़ोन जैसी सुविधाएं भी मिलेगी और यह क्षेत्र यात्रियों के साथ-साथ आमजन के लिए भी उपलब्ध रहेगा। गांधीनगर जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास में बिल्डिंग को शहर की समृद्ध विरासत की लोक संस्कृति और स्थानीय विशेषताओं जैसे जाली कार्य, मेहराब, गुंबद, छतरी, झरोखा, बारादरी, अलंकरण, पत्थरों की नक्काशी व आवरण आदि के सम्मिश्रण से किया जा रहा है।
स्टेशन पुनर्विकास के प्रमुख तथ्यः
अनुमानित लागतः 210.63 करोड़ रूपये
9 लिफ्ट व 4 एस्केलेटर की सुविधा
दिव्यांगजन सुविधाएं
मुख्य (फ्रंट) स्टेशन बिल्डिंगः
-अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई और द्वितीय प्रवेश पर नई बिल्डिंग का निर्माण
-आगमन व प्रस्थान के लिये अलग-अलग लॉबी की व्यवस्था
-समुचित और सुव्यवस्थित भूमिगत पार्किंग सुविधा
-37 मीटर ग 72 मीटर का रूफ प्लाजा
-आगमन व प्रस्थान लॉबी, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर सिस्टम के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र
-वेटिंग रूम, एग्जीक्यूटिव लाउंज, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉड्यूलर टॉयलेट्स, बेबी फीडिंग रूम, टिकट काउंटरों के साथ हॉल, बुकिंग कार्यालय
-स्टेशन पुनर्विकास में ऊर्जा खपत में कमी के लिए ग्रीन बिल्डिंग आधारित व्यवस्थाएं होंगी, जो नवीनीकरणीय ऊर्जा, वर्षा जल संचयन आदि जैसे संसाधनों युक्त होगी।
-स्टेशन पर लगभग 1400 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया जाएगा।