साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरुक, साइबर पुलिस थाना की पहल - Nidar India

साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरुक, साइबर पुलिस थाना की पहल

बीकानेर,  निडर इंडिया न्यूज। 

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर जिला पुलिस टीम ने आज लोगों को जागरुक किया। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में साइबर अपराध व सुरक्षा संबन्धित जानकारी दी। इस वर्कशॉप में महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग भी लिया।

गोविंद व्यास, पुलिस निरीक्षक साइबर पुलिस स्टेशन बीकानेर ने छात्राओं को सोशल मीडिया का नियंत्रित उपयोग करने और इंटरनेट का कुशलता से उपयोग करने की सलाह दी साथ ही आगाह किया कि अपने निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी सोशल मीडिया पर न डालें, अनजान लिंक्स एवं संदिग्ध ईमेल पर क्लिक करने से बचें । ऑन लाइन ट्रांजैक्शन करते समय सुनिश्चित करें कि वेबसाइट एवं पेमेंट गेटवे सुरक्षित है या नहीं। आईटी एक्सपर्ट शिव कुमार शर्मा, प्रोग्रामर ने पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार और अपराधियों की कार्य शैली के संबंध में अवगत करवाया और साइबर सुरक्षा टिप्स को साझा किया मजबूत पासवर्ड के महत्व के बारें ने बताया और  साइबर उपराध होने की दशा में टोल फ्री मोबाईल नंबर 78770454980 का हम कैसे उपयोग कर सकते है।

प्राचार्य डा. संध्या सक्सेना ने जिला पुलिस और साइबर पुलिस स्टेशन का आभार जताया।  उन्होंने बताया की हमे साइबर सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए ओर  सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें ऐसी ही वर्कशॉप अभिभावकों के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध किया l प्रभारी डा. राजेंद्र जोशी, अरुणा त्यागी सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे। जिला अधीक्षक की और से साइबर सुरक्षा के लिए जारी पेम्पलेट महाविद्यालय को उपलब्ध करवाया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *