बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
पूगल थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का पर्दाफॉश किया है। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कस्बे की एक ज्वैलरी शॉप में वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने 24 घंटे में इसका पर्दाफॉश कर दिया है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से जेवरात भी बरामद किए है। वारदात में काम लिये गए वाहन को जब्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदेन वृत्ताधिकारी खाजूवाला के निकट सुपरविजन में धर्मेन्द्रसिंह उनि थानाधिकारी ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए बीकानेर में बिलाल खां पुत्र यासीन, उम्र 36 साल, निवासी चक 13 एचएमएच हनुमानगढ टाउन, रज्जाक मोहम्मद पुत्र यासीन खां, निवासी हनुमानगढ टाउन हाल कमरानी पुलिस थाना टिब्बी, मोहम्मद सलाम पुत्र सुबा सादक, निवासी टिब्बी , हाजी पुत्र हाजी मोहम्मद, टिब्बी जिला हनुमानगढ़, नूर नबी पुत्र याअली को टिब्बी कस्बा (हनुमानगढ) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से चोरी किया गया सामान (चांदी के जेवरात) और घटना में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा जब्त किया गया।
यह था मामला :
पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को शंकरलाल पुत्र किशोरीलाल, निवासी वार्ड नं 09 कस्बा पूगल ने रिपोर्ट पेश की कि वो सोने-चांदी के आभूषण बनाकर बेचने का काम करता है। पूगल बाजार में बीकानेर रोड पर मॉ भटियाणी ज्वैलर्स के नाम से उसकी दुकान है। जहां से 20 सितंबर को प्रतिदिन की तरह रात करीब 08:30 बजे वोअपनी दुकान बन्द कर घर पर चला गया। सुबह करीब 06.30 बजे उसे बाजार से फोन पर सुचना मिली कि उसकी दुकान का ताला टुटा हुआ है।
तब उसने अपनी दुकान पर आया और पूगल कस्बे के अन्य व्यापारी एवं दुकानदारों को भी मौके पर बुलाया। उसकी दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ था, एवं शटर के अन्दर लगे शीशे के गेट का कांच टुटा हुआ था, अन्दर काउन्टर टुटा हुआ था। उसने सोने चांदी का सामान सम्भाला तो उसमें करीब 650 ग्राम चांदी के आ… (अंगुठी, बिछुड़ी, अंगुठा सेट, चैन, मुर्तिया), एक पत्ता सोने की लोंग जोड़ी का तथा 7700/रू गौशाला का गला एवं हिसाब की खाता-बही नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।