क्राइम : अवैध मादक पदार्थ सहित दो गिरफ्तार, 96 किलो डोडा-पोस्त बरामद - Nidar India

क्राइम : अवैध मादक पदार्थ सहित दो गिरफ्तार, 96 किलो डोडा-पोस्त बरामद

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कस ली है। नोखा थाना पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए 96 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी अमेदाराम पुत्र ईश्वरराम और शिवलाल पुत्र गोरधनराम निवासी चरकड़ा, नोखा के हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आइजी ओमप्रकाश के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई और तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में नोखा थाना के एसआई बुधाराम, एसआई शारदा, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल राकेश, डीआर गणेशाराम, डी एस टी के हेड कांस्टेबल महावीरसिंह, हेड कांस्टेबल योगेंद्र, कांस्टेबल करणपाल सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र शामिल रहे। पूरी कार्रवाई में एएसआई रामकरणसिंह की विशेष भूमिका रही।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *