बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार मामले सामने आ रहे हैं। दो मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : भगवानपुरा बस्ती निवासी मनोज बिश्नोई ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 1 सितंबर को वो रात साढ़े आठ बजे सार्दुल क्लब मैदान में चल रहे मेले में गए थे, तो अपनी बाइक को सामने पार्किंग में खड़ी की, लेकिन रात दस बजे जब वापस आए तो बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : रानीसर बास निवासी रहमत अली पुत्र गुलाम मोहम्मद ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 3 सितंबर को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल दोपहर करीक डेढ़ बजे कोठारी अस्पताल के बाहर खड़ी थी, लेकिन तीन जब वापस आकर देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी।



Post Views: 101
