क्राइम : डकेती की योजना बना रहे पांच हार्डकोर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, लॉरेंस गेंग का गुर्गा भी शामिल, जिला पुलिस और श्रीगंगानगर की संयुक्त कार्रवाई  - Nidar India

क्राइम : डकेती की योजना बना रहे पांच हार्डकोर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, लॉरेंस गेंग का गुर्गा भी शामिल, जिला पुलिस और श्रीगंगानगर की संयुक्त कार्रवाई 

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

जिले में डकेती की योजना बना रहे पांच हार्ड कोर अपराधियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है इसमें एक लॉरेंस गेंग का गुर्गा भी बताया जा रहा है।  पुलिस के अनुसार बीकानेर में संभवत यह किसी पैट्रोल पंप पर डकेती की योजना बना रहे थे।

जिला पुलिस और श्रीगंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल मय 07 जिन्दा कारतूस जब्त किए है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व बीएनएस 2023 की नई धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी से अवैध देशी पिस्टल व कारतूस की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ जार है। वहीं एक धारदार चाकू, एक लाठी, मिर्ची पाउडर भी जब्त किया गया है। साथ ही एक वाहन भी पकड़ा है, जिसमें बैठकर वारदात को अंजाम देने के लिए जाने वाले थे। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर श्री गंगानगर से वाछिंत आरोपी जो एक कार नम्बर HR51-AN 5900 में सवार है और उनके पास हथियार है।

उक्त बदमाशो की इस समय बीकानेर शहर में राजपूत छात्रावास बीएसएनएल ऑफिस के आस पास मौजदूगी होने की विश्वसनीय मुखबिर सूचना है। बदमाश बीकानेर शहर में किसी पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना अनुसार बीएसएनएल ऑफिस के पास पहुचें जहां मुताबिक सूचना की कार नम्बर HR51-AN 5900 जो राजपूत छात्रावास के पास गली के अन्दर खड़ी दिखाई दी और दो तीन लडके कार के बाहर खड़े थे । एक दो लडके कार के अन्दर बैठे दिखाई दिये जो आपस में बाते कर रहे थे। जिस पर कार्यवाही कर पांच हार्ड कोर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ पूर्व में मादक पदार्थ, आर्मस एक्ट के तहत दर्ज कर आपराधिक प्रकरण दर्ज व कई थानों में मामले दर्ज है।

इनको किया गिरफ्तार…

  कार्तिक जाखड पुत्र राजेन्द्र जाखड उम्र 28 साल,निवासी 2 केएलएम रावला मंडी,लक्ष्मण चौधरी पुत्र सुखदेव जाति,उम्र 20 साल निवासी सुर्य नगर गली नम्बर 4 जंटासिंह की कोठी के पास, हनुमानगढ़ टाउन,  निशान्त कुमार पुत्र  रामेश्वर लाल जाट,उम्र 24 साल निवासी 36 एच नगी श्रीकरणपुर, गंगानगर, मनीष पुत्र दलीप कुमार बिश्नोई,उम्र 28 साल, निवासी 5 के डी, अनूपगढ, अमन सांई पुत्र प्रेमराज जाट, उम्र 28 साल,निवासी 1070 एलआईसी कोलोनी, यूआईटी के पास गंगानगर को गिरफ्तार किया गया है।

टीम का किया गठन

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आईजी ओमप्रकाश बीकानेर रेन्ज और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम   के निर्देशन, दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के निकटतक सुपरविजन और रमेश सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर के सुपरविजन में थानाधिकारी  कुलदीपसिंह  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें जीतराम उनि मय टीम ने सूचनाएं संकलन कर और श्रीगंगानगर के जवाहर नगर पुलिस थाना से  नरेश कुमार उपनिरीक्षक ने इनकी सूचना दी थी।

         ,

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *