बीकानेर : टला बड़ा हादसा, डूंगर कॉलेज में गिरी छत, हिमटसर गांव की स्कूल में गिरी पट्टियां - Nidar India

बीकानेर : टला बड़ा हादसा, डूंगर कॉलेज में गिरी छत, हिमटसर गांव की स्कूल में गिरी पट्टियां

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बारिश के बाद से ही पुराने भवनों, घरों और इमारतों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। आज राजकीय डूंगर कॉलेज के विज्ञान कक्ष की दीवार गिर गई। तो हिम्मटसर गांव में कल भी बरामदे की छत गिरने के समाचार है। गनीमत रही, इस दौरान छत् के नीचे कोई छात्र नहीं था।

डूंगर कॉलेज में विद्यार्थियों ने रोष जताते हुए कहा है कि पूरा भवन ही जर्जर हो रहा है। कॉलेज प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इस वजह से आज एक छत गिर गई। बताया जा रहा है कि जिस कक्ष की छत गिरी है, उसमें भी परीक्षाएं कराई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर कई छात्र हेलमेट पहनकर कॉलेज पहुंचे। छात्रों ने विज्ञान भवन कक्ष में परीक्षाएं नहीं कराने का आग्रह किया है। इस मौके पर एनएसयूआई के ज़िलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा ने कॉलेज प्रशासन पर रोष जताया। साथ ही कहा कि पूरा कॉलेज भवन ही जर्जर हालात में है, ऐसे में विज्ञान कक्षा में परीक्षा नहीं करानी चाहिए। कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

स्कूल की गिरी छत, हादसा टला

उधर, जिले के हिम्मटसर गांव में एक सरकारी स्कूल के एक कमरे की छत अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि छत बरामदे की थी, ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे में इक्का-दुक्का बच्चों के मामूली चोट आई है, जिन्हें सरकारी अस्पताल में दिखाया गया। बड़ा हादसा टल गया। उस समय छात्र अपनी-अपनी कक्षा में थे। वहीं जोर से धमाका होते ही विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।  घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि सहित लोग पहुंच गए।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *