जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कार्मिक रिश्वतखौरी की अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो अजमेर की टीम ने आज 10 रुपए की रिश्वत लेते आदर्श नगर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी अजमेर इकाई को परिवादी ने बताया था कि उसके खिलाफ दर्ज शिकायत में राजीनामा कराने की एवज में अजमेर के आदर्श नगर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल सुरेश चंद ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आज पुलिस निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव ने अपनी टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सुरेश चंद को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी से अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है।