झूठी निकली तीस हजार की रिश्वत की कहानी, एसीबी ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया मामल, कल होमगार्ड आरक्षक को रिश्वत के आरोप मे फंसाया था, एसीबी ने किया पर्दाफाश - Nidar India

झूठी निकली तीस हजार की रिश्वत की कहानी, एसीबी ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया मामल, कल होमगार्ड आरक्षक को रिश्वत के आरोप मे फंसाया था, एसीबी ने किया पर्दाफाश

जयपुर डेस्क, निडर इंडिया न्यूज। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के समक्ष रिश्वत की झूठी कहानी बनाकर शिकायत करने वाले तीनों के खिलाफआज एसीबी की टीम ने मामला दर्ज कराया है। अलवर एसीबी की टीम ने पूरे मामले की छानबीन कर सच्चाई तक पहुंची। इस दौरान सामने आया कि कल होमगार्ड आरक्षक पर 30 हजार रुपए की रिश्वत का आरोप लगाते हुए ट्रेप की कार्रवाई कराने वाले परिवादियों ने झूठी कहानी बनाई थी। आज एसीबी ने तीन लोगों के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज कराया है। महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार 22 अगस्त को परिवादी महबूब अली ने एसीबी अलवर प्रथम में लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया इसमे रिश्वत मांग पर कार्रवाई करने का उल्लेख किया गया था। शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एसीबी ने 29 अगस्त को  सहजूदीन होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

इस दौरान रिश्वत के आदन-प्रदान के क्रम में डिजिटल वॉयस रिकॉर्डिंग विरोधाभाषी और संदिग्ध तथ्य पाए जाने पर एसीबी टीम ने विस्तृत जांच की गई, इसमें खुलासा हुआ कि महबूत अली, मकसूर और कपिल ने मिलकर सहजुद्दीन खान के खिलाफ षडयंत्र रचा। उन्होंने कपिल को सहजूद्दीन के रूप में प्रस्तुत कर एसीबी में फर्जी रिश्वत मांग सत्यापन करवाया। महबूब अली, मकसूर और कपिल ने षडयंत्र पूर्वक होमगार्ड में भर्ती करवाने में  नाम पर रिश्वत की मांग का रिकॉर्ड वार्तालाप करवाया और बाद में 450 वर्गगज के  तीन प्लॉट के बदले  30 हजार रुपए की राशि सहजूद्दीन को देने की योजना बनाई।

उक्त तीनों ने तथ्यों को छुपाते हुए षडयंत्र कर ट्रेक करवाया। इस मामले में ट्रेप अधिकारी उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार ने शिवाजी पार्क थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और कूटकरण का मामला दर्ज कराया है। थाना शिवाजी पार्क अलवर शहर की ओर से मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *