राजस्थान में एक सितंबर से 450 रुपए में मिलेगा सिलेण्डर, जाने कौनसे परिवार होंगे लाभान्वित - Nidar India

राजस्थान में एक सितंबर से 450 रुपए में मिलेगा सिलेण्डर, जाने कौनसे परिवार होंगे लाभान्वित

जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना(नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट) एनएफएसए   से जुड़े परिवारों के लिए खुशी खबरी! राज्य सरकार उन परिवारों को एक सितंबर से 450 रुपए रसोई गैस सिलेण्डर देगी।  भजनलाल  सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ एनएफएसए परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। सरकार के इस निर्णय से अब करीब 68 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन के अनुसार हर परिवार को हर महीने एक सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा। हालांकि, इन परिवारों को सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को तो उतने ही पैसे देने पड़ेंगे जितना सामान्य परिवार देते हैं, लेकिन डिफरेंस राशि यानी सब्सिडी का पैसा सरकार लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर करेगी।

वर्तमान में सरकार करीब 70 लाख परिवारों (उज्जवला कनेक्शन और बीपीएल ) को सब्सिडी दर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान में इस समय  एनएफएसए की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं। इस सूची में जुड़े कुल परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारियों की सूची में भी शामिल हैं। इस तरह शेष करीब 68 लाख परिवार जो केवल एनएफएसए की ही सूची में उनको भी अब सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

इतने करोड़ का आएगा अतिरिक्त भार

इस योजना के तहत यदि सूची में शामिल सभी परिवार सिलेंडर लेंगे तो, सरकार के वित्तीय कोष पर करीब 200 करोड़ रुपए का भार आएगा। अभी तेल कंपनियां सामान्य परिवारों को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में दे रही है। वहीं केन्द्र सरकार उज्जवला कनेक्शनधारियों को 200 रुपए की सब्सिडी देती है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *