कोलकाता डेस्क, निडर इंडिया न्यूज।
कोलकाता में एक ट्रेनी डाक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या का मामला अभी भी उलझा है। इस बीच अब लोग सड़कों पर है। आज भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल बंद का आह्वान कर रखा है। कल छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस बीच पुलिस भी पूरी तरह से शक्ति का प्रदर्शन कर रही है। लोगों पर लाठियां भांज रही है। आज सुबह से ही बंद के दौरान कई स्थानों पर झड़पे होने के समाचार सामने आ रहे हैं। वहीं 24 परगना के भाटापारा में बंद के दौरान बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग हुई है। इस बीच भाजपा नेता ने प्रियंगु ने आरोप लगाया है कि टीमएमसी के करीब 50-60 लोगों ने रास्ता रोककर उनकी गाड़ी रुकवाई और फायरिंग की गई और बम फेंके गए। इस दौरान चालक सहित दो लोगों को गोली लगी है। एक की हालात गंभीर है।
यहां कार्यकर्ताओं में झड़पें
नादिया और मंगलबाड़ी चौरंगी में भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झडपें होने के समाचार मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दुकानें बंद करवाने पहुंचे भाजपा समर्थकों पर टीएमसी के समर्थकों ने लाठी-डंडे से हमला किया। बनगांव और बारासात दक्षिण में ट्रेनें रोक दी गईं। कूच बिहार में सरकारी बस चालकों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने देखा गया। उधर, भाजपा का आरोप है कि उनके नेता की गाड़ी पर जो फायर हुए वो सब एसीपी की मौजूदगी में हुआ।
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष
नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भाजपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सुवेंदु अधिकारी ने कल छात्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठाई थी। उनका दावा है कि पुलिस की कार्रवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित 160 से अधिक प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं।