जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
प्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में शनिवार को शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर केअनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।
आज राजस्थान के चार जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट है और 10 जिलों में ऑरेंज, 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर में आज सुबह से तल्ख धूप थी, लेकिन दोपहर बाद से आसमान में बादल छाए हैं। वहीं सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में कल शुरू हुई बारिश आज तक जार है। यही हालात अजमेर के है। जहां पर आनासागर और फायसागर लेक ओवरफ्लो हो गई हैं। धौलपुर के पार्वती डैम में लगातार पानी की आवक हो रही है। जोधपुर, पाली, जालोर, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में 2 से 4 इंच तक पानी बरसा।
देखें इन जिलों के लिए है आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से आज दोपहर में जारी की गई चेतावनी के अनुसार अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जलौर, जोधपुर जिलो में कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और एक दो दौर भारी वर्षा के होने की संभावना है।
इन जिलो के लिए यलो अलर्ट
बूंदी, कोटा, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, बीकानेर, सिरोह, जालौर, बारां, झालावाड़, झुंझनू, सीकर में कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आगे इन जिलों के लिए यह रहेगी स्थिति