बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कस ली है। गजनेर पुलिस थाने में अवैध शराब का एक मामला दर्ज किया गया है।
परिवादी भगवानाराम , सहायक निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। भगवानाराम के अनुसार 24 अगस्त को गणेशराम पुत्र उदाराम नायक, निवासी बेलासर पुलिस पार्टी को देखकर सफेद कट्टा फैंककर भाग गया। पुलिस ने कट्टा खंगाला तो उसमें 42 पव्वे अवैध शराब थी, पुलिस ने शराब जब्त कर ली है। पुलिस ने आबकारी नीति तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 65
