बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शहर से लेकर गांवों तक बाइक चोरों के हौसले बुलंद है। इसको देखते हुए पुलिस ने धरपकड़ शुरू की है। कोटगेट थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 बाइक जब्त की है, साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई मोटरसाइकिलों की पूरी डिटेल सार्वजनिक की जा रही है, ताकि संबंधित मालिकों तक पहुंचाई जा सके। इससे पहले चौबीस बाइक बरामद हुई थी। बाइक चोरों को पकड़ने में एक कांस्टेबल ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस के अनुसार बीते दिनों चोरी हुई बाइक की पड़ताल करते हुए दो युवकों भंवरलाल और लक्ष्मण राम को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से 24 बरामद बरामद की गई। यह बाइक बीकानेर शहर में ही अलग-अलग जगहों से चोरी की गई थी।
सस्ते दामों पर बेचते थे
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने चोरी की बाइक बीकानेर या बीकानेर से बाहर गांवों में सस्ती दरों पर बेच दी जाती है।
इस कांस्टेबल ने निभाई अहम भागीदारी
एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार कांस्टेबल श्रीराम ने सक्रियता के साथ काम करते हुए इसमें अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने 50 मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभी 26 बाइक बरामद हुई है जबकि 24 पहले बरामद की गई थी। इसमें कुछ बाइक जोधपुर से भी मिली है। एसपी के अनुसार है कांस्टेबल को सम्मानित करने के लिए सिफारिश की जा रही है।