क्राइम : मारपीट कर दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपए निकाले, सोलर कर्मचारी के साथ मारपीट, मामले दर्ज - Nidar India

क्राइम : मारपीट कर दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपए निकाले, सोलर कर्मचारी के साथ मारपीट, मामले दर्ज

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

मारपीट कर रुपए छीनने का एक मामला नाल थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी जयमलसर निवासी सुंदरलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि गोपाल पुत्र गीरधारी राम, मनोज पुत्र राजूराम ने 21 अगस्त को जयमलसर स्थित उनकी दुकान में घुसकर मारपीट की और 50 हजार रुपए निकाल लिये।

 

सोलर प्लांट के कर्मचारी से मारपीट, मोबाइल छीनने का आरोप

 

सेरुणा थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी अवाड़ा सोलर प्लांट प्रा.लि. में एक्जूकेटिव के पद पर कार्यरत अनिल भट्‌ट पुत्र चंद्रशेखर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 13 अगस्त को सूडसर में सुरेश मुंड, राधेश्याम मुंड, बाबूलाल, मुन्नीराम उर्फ मुन्ना और छह-सात अन्य ने मिलकर कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और मोबाइल छनकर तोड़ दिया, जान से मारने की धमकी दी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *