उदयपुर चाकूबाजी मामला, स्कूल प्रधानाचार्य पर गिरी गाज, निदेशक ने किया निलम्बित, क्लास टीचर एपीओ - Nidar India

उदयपुर चाकूबाजी मामला, स्कूल प्रधानाचार्य पर गिरी गाज, निदेशक ने किया निलम्बित, क्लास टीचर एपीओ

जयपुर, बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

उदयपुर में सरकारी स्कूल के छात्र की चाकू लगने से हुई मौत के बाद सरकार हरकत में आ गई है। इस मामले में शिक्षा निदेशक ने स्कूल प्रधानाचार्य  को निलम्बित कर दिया है। वहीं एक क्लास टीचर को एपीओ किया गया है। चाकूबाजी की घटना में घायल होने के बाद 15 वर्षीय छात्र देवराज ने 4 दिन तक उपचार के बाद सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मंगलवार सुबह लोगों की भारी भीड़ और सुरक्षाबलों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया.

प्रधानाचार्य की लापरवाही

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक  आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश के अनुसार  ‘उदयपुर के राउमावि भट्टियानी चौहट्टा स्कूल में 16 अगस्त को कक्षा 10 में पढ़ने वाले दो विधार्थियों में आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक छात्र ने चाकू से हमला कर दूसरे छात्र को घायल कर दिया, जिसकी बाद में उपचार के दौरान 19 अगस्त को मृत्यु हो गई। उक्त पूरी घटना स्कूल के मुख्य गेट से पास हुई। इसमें प्रधानाचार्य और स्टाफ की विद्यार्थियों के प्रति सजगता के संबध में लापरवाही को दर्शाता है।

इसके चलते स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मावत की ओर से नियमित रूप से विधार्थियों की उचित निगरानी, उपस्थिति एवं अनुशासन के बारे में सजगता नहीं रखी गई। विद्यार्थी अपने साथ क्या-क्या सामग्री स्कूल में ला रहे हैं, इस संबध में नियमित रूप से तलाशी नहीं ली गई। उन्हें संदिग्ध सामग्री पाए जाने पर उचित रोकथाम करते हुए विधार्थियों को और उनके अभिभावकों को समय-समय पर पाबन्द करना चाहिए था, इस  प्रकरण में नहीं किया गया। मामले में लापरवाही बरतने पर ईशा धर्मावत, प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करते हुए राजस्थान असैनिक सेवाएं के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

क्लास टीचर को किया एपीओ

वहीं, दूसरे आदेश में उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) महेंद्र कुमार जैन की और से जारी किया गया है। इसके अनुसार ‘राउमावि भट्टियानी उक्त घटना के संबंध में उदयपुर जिला कलेक्टर के पत्र और माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 20 अगस्त को फोन पर एक आदेश दिया था। इसी की पालना में वरिष्ठ अध्यापक (क्लास टीचर) राकेश जारोली के खिलाफ विभागीय जांच विचाराधीन रखते हुए तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में (एपीओ) किया जा रहा है। इस दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भैंसरोड़गढ़ जिला चित्तौड़गढ़ किया जाता है।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *