बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
” बहिना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है…
फिल्मी गाने के यह बोल आज एक बार फिर से साकार उठे। अवसर था रक्षा बंधन पर्व का। आज बहिनों ने अपनी वीर के माथे पर तिलकर कर उसका मुंह मीठा कराया। कलाई पर राखी के रूप में रक्षा सूत्र का धागा बांधा। परिवार की सुख-समृद्धि मांगी। तो भाई ने भी बहिन की रक्षा का संकल्प लिया।
बहिनों को उपहार भी दिए और साथ ही उपहार स्वरूप राशि भी भेंट की। बहिन-भाई के पवित्र रिश्तों से बंधा यह पर्व आज हर्षोल्लास से के साथ मनाया जा रहा है। मुहूर्त के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे बाद का राखी बांधने का श्रेष्ठ दिन होने के कारण शहर में दोपहर बाद में त्योहार की रौनक परवान चढ़ने लगी। हलांकि बाजारों में मिठाइयों की दुकानों पर तो सुबह से भीड़ रही। लेकिन भाई की कलाई पर बहिनों ने राखी आज मुहूर्त के अनुसार बांधी।
बच्चों में जबर्दस्त उत्साह
रक्षा बंधन को लेकर आज भी बच्चों में जबर्दस्त उत्साह रहा। छोटे बच्चों में सुबह से ही त्योहार को लेकर तैयारी शुरू कर दी। नए कपड़े पहन कर सज-संवर कर सुबह से ही तैयार होकर बैठ गए। छोटी बहिनों ने अपने नन्हे हाथों से छोटे वीर की कलाई पर राखी बांधी।
रोडवेज में मुफ्त सफर
रक्षा बंधन के मौके पर राजस्थान सरकार ने रोडवेज की बसों में महिलाओं और बालिकाओं को मुफ्त सफर का तौहफा प्रदान किया। इसको लेकर सुबह से ही बस स्टैण्ड पर भीड़ रही। जहां-जहां रोडवेज के स्टैण्ड है, वहां-वहां से बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा मिली। दूर दराज में रहने वाली बहिनें अपने भाई को राखी बांधन के लिए बसों से शहर से गांव तक गई। यह सुविधा आज रात 12 बजे तक रहेगी।