बीकानेर, nidarindia.com


शहर में मोटरसाइकिल चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस थानों से आज शाम को मिली रिपोर्ट में एक मामला सामने आया है। परिवादी सांवर लाल पुत्र विष्णदत्त ओझा, निवासी चौथाणी ओझा चौक ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को उनका पुत्र बाइक पर कोचिंग करने के लिए गया था, तो शाम साढ़े चार बजे मोटरसाइकिल बाहेती भवन, नत्थूसर गेट के बाहर खड़ी की वापस 6 बजे देखा तो बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
Post Views: 88


