बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
कलयुगी पिता ने मारपीट कर अपने मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक की नानी ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में परिवादिया अनिता पत्नी बुधन सदस जाति सदा, निवासी बोरज टोले, जिला समस्तीपुरा , बिहार, हाल करणी औद्योगिक क्षेत्र में किरायेदार ने मुक्ता प्रसाद थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।
परिवादिया का आरोप है कि उसके दामाद धीरज ने परिवादिया के नाती(बेटी के पुत्र) जीतू (3 साल) को फैक्ट्री से दूर एक पार्क में ले जाकर बुरी तरह से पीटा। आसपास के लोग छुड़ाकर उस मासूम को पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
Post Views: 61