निडर इंडिया डेस्क नेटवर्क, Nidarindia.com
उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ट्रेन हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पर वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस रात करीब ढाई बजे कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच में ट्रेन के करीब २० से अधिक कोच पटरी से उतर गए है।
हलांकि इसमें किसी भी यात्री के हताहत होने के समाचार नहीं है, कुछ एक यात्रियों के छोटी-मोटी खरोचें आई है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। हलांकि पटरी से ट्रेन के उतरने पर एक बारगी तो अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री डर गए।
सूचना मिलने पर डीएम सहित प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया। यात्रियों को कानपुर और उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। सूत्रों के अनुसार साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे के कारण तो जांच में ही सामने आएंगे। मौके पर बचाव कार्य शुरू किया गया। भारतीय रेलवे की ओर से इसे लेकर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।