बीकानेर,nidarindia.com
नोखा थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी सोमलसर निवासी आसुराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई 15 अगस्त को देवकिशन सारण, बजरंग गोदारा और तीन-चार अन्य ने एकराय होकर प्रार्थी व उसके पिता के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपए और एक सोने की चेन छीन ले गए।





उधर, एक अन्य मामले में परिवादी सोमलासर निवासी रूपाराम पुत्र लिछमणराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का अरोप है कि 15 अगस्त को रेवंतराम, दीपाराम, सुरेन्द्र, लिच्छुराम, गुणाराम, गंगा पत्नी गुणाराम जाट ने एक राय होकर उसके पिता के साथ मारपीट कर पांच हजार रुपए छीन लिये।
				 Post Views: 204
			


 
	
	
	
	 
				 
													




