बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ, शिवबाड़ी का वार्षिक मेला कल भरेगा। इस अवसर पर श्रीलालेश्वर महादेव का स्वर्ण आभूषणों से भव्य शृंगार किया जाएगा। सुबह 5 बजे अधिष्ठाता श्रीलालेश्वर महादेव, शिवमठ स्वामी विमर्शानन्दगिरि महाराज, के सान्निध्य में विशेष पूजन किया जाएगा।
मन्दिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। मेले को लेकर मन्दिर और मंदिर परिसर को झण्डियों और रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। इस शुभ अवसर पर ब्रह्मलीन अधिष्ठाताओं के समाधि मन्दिरों में भी विषेश अर्चना-पूजा की जाएगी। आयोजन समिति के कैलाश पंवार ने बताया कि मेले को देखते हुए मंदिर परिसर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध के लिए मांग की गई है।
यह रहेगी व्यवस्था


मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी, साइकिल, दुपहिया वाहन स्टेण्ड,जूता स्टेण्ड की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। महिला और बच्चो के दर्शन की अलग से व्यवस्था रहेगी। सभी व्यवस्थाओ के सुचारू संचालन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। ताकि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
.
