जयपुर] Nidarindia.com
बांग्लादेश में हिंसा और हिन्दओं पर हो रहे अत्याचार के बाद राजस्थान में भी गुस्सा है। आज प्रदेश के कई जिलों में बाजार बंद है। कई जगह मौन जुलूस निकाले जा रहे हैं।
जयपुर सहित 5 जिलों (जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सीकर) में बाजार बंद है। इसके अलावा तमाम जिलों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगह मौन जुलूस निकालकर नाराजगी जताई गई। मंदिरों में महायज्ञ, संकीर्तन कर बांग्लादेश में शांति की कामना की जा रही है। न्यू गेट स्थित राम लीला मैदान में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन में रामधुनि और देश भक्ति गीत हुए। इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ।
राजधानी में 12 बजे तक बंद
जयपुर के बाजार आज दोपहर 12 बजे तक बंद रहे। चित्तौड़गढ़ में दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद करने की घोषणा की गई है। इसी तरह राजसमंद व उदयपुर में दोपहर 2 बजे, सीकर में दोपहर 3 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।