बीकानेर, Nidarindia.com
हरियाली अमावस्या पर आज कई स्थानों पर वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर
सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से सुजानेदसर गोचर में बारह ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर के पास ‘पौध रोपण महोत्सव मनाया गया’, इस दौरान अशोक, नीम, सहजन के 201 पौधे लगाए गए।
समिति के सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय महामंडलेश्वर संत सरजू दास महाराज (पीठाधीश्वर राम झरोखा कैलाश धाम आश्रम) ने कहा कि पौधे लगाना हमारी संस्कृति है, आज मित्रता का दिन भी है तो हमें पेड़ों के साथ दोस्ती करनी चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा-अभियान”से जुडक़र ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। समिति के कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों ने बड़ी संख्या में सपरिवार भाग लिया और “आओ मिलकर पेड़ लगाए,गोचर को हरा भरा बनाएं” सरीखे नारे लगाए और पोधरोपण किया।
समिति के सदस्यों ने गोचर में पेड़ लगाने के लिए एसटीपी के शोधित पानी की 6 इंच की पाइपलाइन बिछाने और गोचर में ट्यूबवेल खुदवाने का आग्रह करने पर विधायक जेठानंद व्यास ने ट्यूबवेल खुदवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर अतिथियों ने समिति के समर्पित कार्यकर्ता बाबूलाल गहलोत और श्यामलाल गहलोत का साफा पहनकर, दुपट्टा उठाकर सम्मान किया।
इस अवसर श्यामलाल गहलोत,बाबूलाल गहलोत,भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन अध्यक्ष इंद्रचंद कच्छावा, लखुराम गहलोत,सुरेश सोलंकी,विजय गहलोत,भवानी गहलोत, ओम प्रकाश कच्छावा, गणेश गहलोत, महेश सांखला, सोम गहलोत,जयशंकर गहलोत ने माल्यार्पण,दुपट्टा ओढ़ाकर साफा पहना अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में रतन तंबोली, ओम अंकुर दैया,मिलन गहलोत, बसंती सोनी,गायत्री गहलोत,नंदू गहलोत,सत्यनारायण सांखला, सुनील कच्छावा, नथूराम कच्छावा, विनोद महात्मा, शिव प्रकाश सोनी, तरुण सोनी,हेमंत शर्मा, अनिल सोनी, धीरज जैन, बाबूलाल सोनी, अजय कच्छावा,प्रकाशवीर सोनी,शशि दरगड़, ज्योति प्रकाश रंगा, कालू मंडल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।